Advertisement

ग्राम पंचायत दौलतपुर में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, ग्राम प्रधान पति के संरक्षण में फहराया गया तिरंगा

ग्राम पंचायत दौलतपुर में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, ग्राम प्रधान पति के संरक्षण में फहराया गया तिरंगा

विशेष संवाददाता नवल किशोर शर्मा पीलीभीत

 

 

पीलीभीत पूरनपुर के ग्राम दौलतपुर ग्राम प्रधान पति के द्वारा मनरेगा भवन ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगा फहराया.
ग्राम प्रधान पति राजीव कुमार ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सभी ग्राम वासियों का अभिनंदन करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
ध्वज रोहण गांव के
सबसे बुजुर्ग श्री शंकर लाल जी के द्वारा किया गया
जिसमें मौजूद प्रधान श्रीमती रेशमा देवी,प्रधान पति राजीव कुमार,पंचायत सहायक निधि भारती जी, आंगनबाड़ी अध्यापिका जय देवी, सहायिका आशा देवी ,एवं नरेंद्र कुमार शर्मा, विद्यासागर,बाबूराम शर्मा, अंचल श्रीवास्तव, जगेश,मनीराम, दीपक श्रीवास्तव, नवल किशोर शर्मा, शिवम ,राधेश्याम,आदि समस्त लोग पंचायत भवन में उपस्थित रहे बड़े हर्ष उल्लास के साथ ध्वजा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}y

वही दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय मैं विद्यालय प्रबंधक श्रीमान विकास कुमार मिश्रा जी विद्यालय ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगा फहराया.
रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए
आदरणीय विकास कुमार मिश्रा जी ने सभी ग्राम वासियों का अभिनंदन करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. विद्यालय में मौजूद अध्यापक रंजीत सिंह जी, मंजू देवी ,सुनीता देवी,
एवं ग्राम प्रधान पति राजीव कुमार के साथ काफी ग्रामीण लोग विद्यालय में उपस्थित रहे बड़े हर्ष उल्लास के साथ ध्वजा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!