Advertisement

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की शपथ

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की शपथ

-संविधान के बूते ही विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ-

-सरस्वती महिला महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान: हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का सफल आयोजन-

पलवल, 25 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा

हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने वाला संविधान दिया है। हमारा संविधान मात्र एक किताब का रूप नहीं है अपितु इसमें भारत की आत्मा बसती है।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में सरस्वती महिला महाविद्यालय में शनिवार को हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। उपस्थित जनसमूह व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विस्तार से संविधान व संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश कैसे चलेगा और किस प्रकार से किस रास्ते पर चलेगा यह संविधान तय करता है। संविधान के द्वारा ही देश चलता है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं का आभार प्रकट करते हैं।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विश्व के अन्य लोग भी हमारे यहां अध्ययन करने आते हैं कि संविधान के रास्ते पर इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश किस तरह चल रहा है। संविधान लोकतंत्र का रक्षक है जो कि देश और समाज का मूलाधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने-कोने में संविधान को युवाओं तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करवाये हैं, ताकि युवाओं को संविधान की जानकारी मिल सके। आने वाली पीढ़ी को संविधान की जानकारी देने के लिए यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे संविधान को अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान प्रदान करें।
युवा अधिकारिता मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि युवाओं को वह अपनाना चाहिए जो देश को आगे बढ़ाने के काम आये। हमारा देश 65 प्रतिशत युवा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने का स्वप्न संजोया है, जिसे पूरा करने में आज के युवाओं की विशेष भागीदारी रहेगी। युवाओं की ताकत के दम पर ही आने वाले समय में भारत पूरे विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा। अखंड भारत बनाने के लिए संविधान ने रास्ता प्रशस्त किया है। इस मार्ग पर चलते हुए ही हम आगे बढ़ते हुए नये भारत का निर्माण कर रहे हैं। इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।
इनसे पहले उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खेल मंत्री का अभिनंदन करते हुए विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान के बूते ही हम विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं। हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत युवाओं को संविधान को जानने-समझने का अवसर मिल रहा है। युवाओं को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाते हुए शपथ दिलाई जा रही है। युवाओं को ईमानदारी से संविधान को अंगीकृत करते हुए आगे बढ़ते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए समर्पित रहना चाहिए।
इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत आयोजित की गई स्कूल व ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी खेल मंत्री ने पुरस्कृत किया। इनमें स्कूल स्तर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की 11वीं की छात्रा डोली प्रजापति को प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की ही 11वीं की कृतिका को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के संदीप को तृतीय और ब्लॉक स्तर पर हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता पलवल ब्लॉक में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां की 12वीं की छात्रा मनीषा को प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की हिमांशी को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के कृष्ण को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सरस्वती महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल मंगला, उपाध्यक्ष अनिल मंगला, सचिव हेमचंद मंगला, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, भाजपा मंडलाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, प्राचार्या डा. वंदना त्यागी आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!