सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
सेरूणा थाना क्षेत्र गांव जोधासार अपने घर में ही पानी का कुंड खोदने के दौरान मिट्टी धंस जाने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जोधासर निवासी जयसिंह पुत्र आशुसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा छैलूसिंह पुत्र भंवरसिंह बुधवार को दोपहर गांव में घर पर ही पानी का होद(कुंड) खोद रहा था। अचानक मिट्टी धंसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली व मामले की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान करेंगे।


















Leave a Reply