Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – (सवांददाता नरसीराम शर्मा)

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* PM ने 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा- आजादी के बाद आदिवासी दशकों तक परेशान थे, 10 साल में 8 लाख KM सड़कें बनीं

*2* पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज का दिन देश के गांवों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ऐतिहासिक है। यह एक बड़ी समस्या थी, लेकिन राज्य सरकारों, अधिकारियों और ग्राम पंचायत के हजारों सहयोगियों की कोशिशों से लाखों लाभार्थियों को स्वामित्व योजना का लाभ मिला।’ पीएम मोदी ने कहा कि ’21वीं सदी में दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनमें जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी, स्वास्थ्य समस्याएं और आपदाएं प्रमुख हैं

*3* पीएम मोदी ने कहा कि ‘संयुक्त राष्ट्र ने साफ कहा था कि अगर गरीबी को कम करना है तो लोगों को संपत्ति का अधिकार देना बेहद जरूरी है। भारत भी इस चुनौती से अछूता नहीं है और हमारी स्थिति भी अन्य देशों जैसी ही है। गांवों में लोगों के पास लाखों-करोड़ों रुपये की संपत्ति है, लेकिन उनके पास इसके कानूनी दस्तावेज नहीं हैं। ऐसे में मालिकाना हक को लेकर विवाद होते हैं। कई जगहों पर ताकतवर लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं।

*4* राजनाथ सिंह ने संगम में डुबकी लगाईं, सेना की मीटिंग लेंगे; महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी के बाद आधी रात तक सर्चिंग

*5* BNS की धाराओं का दुरुपयोग करने वालों की खैर नहीं; अधिकारियों की बैठक में अमित शाह ने चेताया

*6* राहुल गांधी बोले एम्स के बाहर नरक जैसी स्थिति का सामना कर रहे मरीज, मजाक बना रखा है, मोदी सरकार को घेरा

*7* विधानसभा चुनाव – दिल्ली में किराएदारों को मिलेगी फ्री बिजली और पानी, केजरीवाल ने की एक और बड़ी घोषणा

*8* घर से नहीं चुराईं कीमती चीजें, गुस्से में था हमलावर, सैफ पर किए कई वार… करीना कपूर ने दर्ज कराया बयान

*9* तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा बयान दे दिया, जो कि चर्चा का विषय बन गया है।

*10* जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा- “पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी, जी? अब कितना बढ़िया हो गया। सब कितना अच्छा पहन रही हैं और बोलती है कितना बढ़िया है। पहले यह बात नहीं बोल पाती थी। अब बहुत अच्छा हो गया है। अब कितना अच्छा लग रहा है। जब महिलाएं बढ़िया कपड़ा पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही हैं।

*11* चैंपियंस ट्रॉफी-भारतीय टीम के सिलेक्शन के लिए मीटिंग जारी, शमी की वापसी संभव, बुमराह-कुलदीप का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा

*12* देश में 98% लोग लोकल भाषा में इंटरनेट यूज करते, हर रोज औसतन 94 मिनट बिता रहे, 2025 में यूजर्स की संख्या 90 करोड़ पार होगी

*13* होंडा एक्टिवा-ई और होंडा QC1 लॉन्च, कीमत 90,000 से शुरू, फुल चार्ज में 102km तक की रेंज, 80kmph टॉप स्पीड; ओला S1 से मुकाबला

*14* 22 जनवरी से खुलेगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO, 24 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700

*15* बंगलादेश छोड़ने में ’20 मिनट लेट होती तो मेरी और बहन की हत्या हो जाती…’ शेख हसीना ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!