ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा मुकेश पाराशर
चंबल का पानी नहीं पहुंचा तो सीएम को लिखा पत्र

भीलवाड़ा- कोट़डी उपखंड क्षेत्र के मनसा ग्राम पंचायत के 2 वर्ष पूर्व से चंबल का पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वार्ड पंच राजू शर्मा ने बताया कि चंबल विभाग के अधिकारियों को 2 वर्ष से पानी की समस्या से अवगत करा रहा हूं फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे 16 अगस्त 2024 को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड शाहपुरा को पत्र भेज कर पानी की समस्या से वंचित गांवों की सूचना लिखित में मांगा इस पर वार्ड पंच राजू शर्मा ने चंबल विभाग कोटडी को 17 अगस्त को सूचना दिया उसके बाद दो दिन बाद कार्य शुरू हो गया लेकिन वापस कार्य बंद हो गया ग्राम पंचायत मंशा में ग्राम गोरा का खेड़ा, बिरमियास, पुरोहित जी का खेड़ा, सिंह जी का खेड़ा, चमनपुरा,बिरमियास का झोपड़ा, छापर का झोपड़ा विभाग ने नल कनेक्शन तो सभी घरों में हो गए लेकिन अभी तक आधे से ज्यादा घरों में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा जिससे परेशान होकर राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम खुन से पत्र लिखकर उपखंड कार्यालय पर सहायक प्रशासक पारस गोधा को सोपा !


















Leave a Reply