Advertisement

क्या होगा सेहत का हाल अगर पूरी तरह से छोड़ देंगे रोटी, डाइट में बदलाव करने से पहले जान लें अंजाम

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ (मीडिया प्रभारी )

रोटी हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है जिसके बिना कई लोगों का खाना तक अधूरा रहता है। हालांकि कई लोग इन दिनों अपना वजन कंट्रोल करने के चक्कर में रोटी और अन्य कार्बोहाइड्रेटेड रिच फूड्स को डाइट से बाहर कर देते हैं। इससे सेहत पर गहरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान।

HighLights

1.रोटी भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है।

2.हालांकि,कई लोग वेट गेन के डर से इससे दूरी बना लेते हैं।

3.रोटी को पूरी तरह छोड़ने से सेहत पर गहरा असर पड़ता है।

हेल्दी रहने के लिए इन दिनों लोग कई चीजों अपनी डाइट में शामिल करते हैं और कई चीजों से डाइट में आउट भी करते हैं। इन दिनों कई लोग अपनी वजन को लेकर सर्तक हो चुके हैं और इसलिए वेट मैंटेन करने के लिए कई सारी बातों का ध्यान रखते हैं। हम रोजाना कई ऐसे फूड्स खाते हैं,जो हमारे वजन को बढ़ाने में मदद करते हैं। गेहूं की रोटी या अन्य कार्बोहाइड्रेट से भरपूर फूड्स इन्हीं में से एक हैं। आमतौर पर वेट लॉस की कोशिश में लगे लोग रोटी और कार्बोहाइड्रेटेड रिच फूड्स को डाइट से बाहर कर देते हैं। हालांकि, रोटी तो हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में शारदा हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ श्रेय श्रीवास्तव से जानेंगे कि क्या होगा अगर आप अपनी डाइट में पूरी तरह से रोटी और अन्य कार्बोहाइड्रेट के सोर्स हो हटा देंगे।

रोटी छोड़ने का सेहत पर असर

अपनी डाइट से रोटी या अन्य कार्बोहाइड्रेटेड रिच फूड्स को हटाने से शुरुआत में कुछ फायदे मिल सकते हैं। रोटी छोड़ने के पहले महीने में, आपको कम सूजन का अहसास होगा चेहरा पतला और हल्का महसूस और आप ज्यादा एनर्जी से भरा हुई महसूस कर सकते हैं। हालांकि,समय के साथ इसकी वजह से आपको कुछ कमियां भा महसूस हो सकती हैं। कार्बोहाइड्रेट ब्रेन समेत पूरे शरीर के लिए एनर्जी का प्रमुख सोर्स हैं,जो डाइट में न होने की वजह से आपको थकान और कमजोरी हो सकती है।

रोटी छोड़ने के नुकसान

पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट के बिना,शरीर एनर्जी की कमी दूर करने के लिए प्रोटीन को तोड़ना शुरू कर देता है,जिससे वेट लॉस के बजाय मसल्स लॉस होती है। यह मेटाबॉलिज्म को धीमा कर सकता है,जिससे वजन कम करना और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है और तमाम कोशिशों के बाद भी आप वजन कम नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा,रोटी जैसे स्रोतों से सही फाइबर इनटेक की कमी से मल त्याग समेत पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

ब्लड शुगर और सेहत पर असर

कार्बोहाइड्रेट का कम इनटेक ब्लड शुगर के लेवल और पूरी हेल्थ पर कई तरह से प्रभाव डाल सकता है। शुरुआत में रोटी न खाने से ब्लड शुगर स्टेबल हो सकता है और इंसुलिन स्पाइक्स कम हो सकते हैं। हालांकि,लंबे समय तक कार्बोहाइड्रेट न लेने से एनर्जी की कमी हो सकती है,जिससे कुछ लोगों के ब्रेन फंक्निंग और फोकस पर असर पड़ सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!