रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला:मैनपुरी
स्थान:घिरोर
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मृतका के भाई ने मीना के पति साबू ख़ां पर हत्या का लगाया आरोप।
मैनपुरी थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी निवासी मीना पत्नी साबू उम्र लगभग 24, बर्ष जाति बंजारा ने किसी अज्ञात कारणों से अपनी घरके अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्म हत्या कर ली किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो तत्काल घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी व उपनिरीक्षक बनवारीलाल ने मौके पर पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस मैनपुरी भेज दिया क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा ने भी घटना स्थल नगला केहरी पहुंच कर मौका मुआयना किया है वहीं मृतका मीना के भाई अब्दुल लतीफ पुत्र गुलाब खां निवासी दिहुली थाना बरनाहल ने मीना के पति साबू ख़ां पर हत्या का आरोप लगाया है और साबू ख़ां के खिलाफ थाना घिरोर पर मुकदमा दर्ज कराया है मृतका मीना की सादी 6, बर्ष पूर्व हुई थी मृतका मीना के दो छोटी छोटी बच्चियां भी है एक की उम्र लगभग दो साल व दूसरी बच्ची की उम्र लगभग छः महीने है घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।।














Leave a Reply