दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की बहरावंडा गांव की खास खबर
बहरावंडा में बघेरे के बकरियों के शिकार करने से ग्रामीणों में डर -बहरावंडा गांव में बघेरे का आतंक-
सिकराय उपखंड क्षेत्र के बहरावंडा गांव में पैंथरों के आतंक ग्रामीणों में भय व्याप्त है।गांव पैंथरों द्वारा मंगलवार रात को एक गरीब चरवाहे की दो बकरियों को शिकार बना देने से ग्रामीणों में वन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है ।जिन्होंने ने पैंथर को पकड़वाने व आर्थिक सहायता की मांग की है ।उपसरपंच पायलट लाल सैनी ने बताया कि ढाणियों में पैंथरों के भय से लोग रात 7 बजे ही घरों के दरवाजे बंद कर बैठ जाते हैं ।मंगलवार रात को छुट्टन लाल सैनी की पशु बाड़े में बंधी आधा दर्जन बकरियों में से दो बकरियों को घसीटते हुए ले गया जिसका मालूम सुबह लगा। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पैंथरों को पकड़वाने की मांग की है ।ग्रामीण गोपाल सैनी व अन्य ने बताया कि गांव के सहित आसपास इलाके करीब बघेरो के आतंक से दर्जनों बकरियों, बछड़ों, कुत्तों, सुहरो को सहित अन्य मवेशियों को रोजाना शिकार बना रहे है।उन्होंने बताया विगत चार माह से रोजाना रात्रि को पहाड़ से नीचे आकर पैंथर महावर सहित अन्य ढाणियों में मवेशियों को शिकार बना रहे हैं।
दो माह पूर्व भी खा चुके है चार बकरियों को-पैंथर दो माह पहले भी छुट्टन की चार बकरियों का शिकार कर चुका है जिससे उसको हजारों रुपयों का आर्थिक नुकसान हुआ है ।वही पैंथर अन्य दर्जनो मवेशियों को शिकार बना चुका है जिसके बारे वन विभाग अधिकारियों व राजस्थानसरकार की हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से लोगों में भय बना हुआ है पशुपालकों ने पैंथर को पकड़वाने की मांग की है । इस बारे में लांका वनरक्षक महेंद्र ने बताया कि मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली ।पैंथर के मूवमेंट को लेकर पद चिन्ह मिले हैं।जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। पहाड़ पर पानी नही होने से पानी की तलाश में नीचे आ जाते हैं उन्होंने लोगों को सावधानी रखे।


















Leave a Reply