Advertisement

कोइलीबेड़ा क्षेत्र के आलपरस गाव मे अंदरूनी इलाका में पहली बार पाँच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️✍️                                                              –कोइलीबेड़ा क्षेत्र के आलपरस गाव मे अंदरूनी इलाका में पहली बार पाँच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 

कांकेर आलपरस गाव कभी नक्सल प्रभाव के नाम से जाने जाना वाले क्षेत्र की तस्वीर आज बदल रही है कैंपों के खुलने से जहां एक ओर क्षेत्र में खुशहाली आई वही अब कोइलीबेड़ा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में आजादी के 76 साल बाद पहली बार विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आलपरस में 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं महिलाओं के लिए रशी खींच और बच्चो का बोरा दौड़ प्रतियोगिता रखा गया था. जिसमे क्रिकेट में प्रथम स्थान उदनपुर रही वही द्वितीय स्थान मेजबान टीम आलपरस रही!और रशी खींच में आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन टीम के बिच रशी खींच प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे आंगनबाडी कार्यकर्त्ता टीम प्रथम स्थान प्राप्त की ,25 टीमों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया स्थानीय मुख्य अतिथि ग्राम गायता मनोरस आचला पटेल , कार्यक्रम का अध्यक्षता रजनाथ पोटाई सरपंच पति

विशेष में हीरालाल आचला ग्राम पटेल,बजनाथ कड़ियाम, बृजलाल उयके, अनिल आचला , नवल कड़ियाम आदि उपस्थित थे। 25 टीम भाग लिया जिसमें उदनपुर प्रथम रहा दूसरा मुलिया पैंथर्स उसमल मेटा आलपरस रहा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!