Advertisement

गोवर्धन के महरौली में दलित महिला की हत्याकांड का खुलासा

संवादाता राहुल शर्मा मथुरा

 

गोवर्धन के महरौली में दलित महिला की हत्याकांड का खुलासा

 


23 दिसंबर को महरौली गांव में एक महिला की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था और तत्काल खुलासे के निर्देश दिए थे।
एसएसपी के निर्देशों के बाद क्षेत्राधिकारी गोवर्धन आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में थाना गोवर्धन पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम शामिल थीं। टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त हरीश उर्फ हरेन्द्र पाल सिंह पुत्र कृष्ण मुरारी, निवासी ग्राम महरौली, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी नगला अकातिया की तरफ जाने वाले रास्ते के कट से हुई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका के पति, सूखराम पुत्र महीपाल, निवासी सोनेरा, थाना कुम्हेर, जनपद भरतपुर, राजस्थान ने पत्नी की हत्या के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी हरीश उर्फ हरेन्द्र पाल सिंह ने मृतका की गरीबी का फायदा उठाया। उसने मृतका को मजदूरी के पैसे देने के बहाने एकांत में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब मृतका ने इसका विरोध किया और अपनी मजदूरी के पैसे मांगे, तो आरोपी ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।
मृतका ने आरोपी की हरकतों को गांव में बताने की धमकी दी। बदनामी के डर से गुस्से में आकर आरोपी ने मृतका के गले में पड़े दुपट्टे से उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने महिला के सिर पर सीमेंट की ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी
इस मामले के खुलासे में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन आलोक सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा, एसआई राकेश यादव (एसओजी प्रभारी), एसआई विकास शर्मा (सर्विलांस सेल), एसआई विपिन कुमार (थाना गोवर्धन) आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!