Advertisement

श्रावस्ती। जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला जज कार्यालय के विश्राम कक्ष में पुलिस, प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों की बैठक जिला जज देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता

http://satyarath.com/

श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग

श्रावस्ती। जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला जज कार्यालय के विश्राम कक्ष में पुलिस, प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों की बैठक जिला जज देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता

जिला जज ने कहा कि सभी न्यायालयों में सुबह दस बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें केवल उन्हीं वादों का निस्तारण किया जाए जिसमें पक्षकार समझौते के आधार पर निर्णय चाहते हों। इसमें मोटर वाहन अधिनियम, भरण-पोषण, वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, राजस्व विवाद, श्रम अधिनियम, नापतौल, विद्युत व आबकारी अधिनियम सहित राजस्व सहित अन्य वादों का निस्तारण किया जाए। बैठक में एडीजे व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत उमेश कुमार द्वितीय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व एडीजे अजय सिंह, सिविल जज प्रवर खंड (एफटीसी) देवर्षि देव कुमार, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला प्राबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जेई बीएसएनएल आलोक कुमार सिंह व डीएसओ दीपक कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!