अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
मित्र के साथ कुकृत्य करने वाले आरोपियों को कप्तानगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
– कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 04 बाल अपचारी नफर अभियुक्त को नाबालिग के आत्महत्या मामले में मु0.अ0.सं0.226/24 धारा 115(2),352,351(3) ,108 BNS मे गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
कप्तानगंज बस्ती – पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0.अ0.सं0.226/24 धारा 115(2) ,352,351(3),108 BNS से संबंधित 04 नफर अभियुक्त में से एक नफर अभियुक्त विनय ने नाबालिक मृतक आदित्य को बर्थडे पार्टी में बुलाया तथा उसको मारा पीटा और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दिया उन सब चीजों से आहत होकर आदित्य ने आत्महत्या कर लिया इसके संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर आज दिनांक 24.12.2024 को कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त को साथ दबिश देकर समय 12.26 PM गड़हा गौतम के पास गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करके अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष भेजा गया।
घटना का विवरण–थाना स्थानीय पर आवेदक तहरीर के आधार पर बर्थडे पार्टी में मृतक नाबालिक आदित्य को गांव के कुछ दोस्तों द्वारा बुलाया गया था उसे बर्थडे पार्टी में मृतक नाबालिक आदित्य को मारा पीटा गया व अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा 226/24 धारा 115(2),352,351(3),108 BNS पंजीकृत हुआ था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना थी आज दिनांक 24 .12.24 को गढ़हा गौतम के पास से पुलिस की सक्रियता 04 बाल अपचारी नफर अभियुक्त को गिरफ्तारकर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री रामाज्ञा यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
3. हे0का0 विनय जायसवाल थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
4. का0अरविंद गुप्ता थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।