लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय
गौ रक्षक को के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गौ रक्षक तथा साधु संतों ने मिलकर किया भूख आंदोलन

गौ रक्षक तथा साधु संतों ने मिलकर आज से चार-पांच दिन पहले गौ सेवक के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में भूख आंदोलन शुरू कर दिया है आपको बताते चलें के मथुरा वृंदावन रोड पर आज से चार-पांच दिन पहले गो वंश के लगभग 40 अब सेस पी एम बी के जंगल में मिले थे जिसको लेकर गौ रक्षक सदस्यों ने रास्ता जाम कर दिया था तथा मांग की थी कि गौ रक्षक मांग करता है की इन गो वंशों का क्या किया जाए इसी बात को लेकर प्रशासन ने गौ सेवक के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया था जिससे कई लोगों को काफी चोटें आई थी तथा कई गोरक्षकों के ऊपर केस बनाकर उनको जेल में डाल दिया गया था तब साधु संत तथा गौ सेवक ने प्रशासन से मांग की है कि हमारे साथी गोरक्षकों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए














Leave a Reply