सहरसा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रविवार को कोशी युवा संगठन के संस्थापक सोहन झा के दूारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर विरोध किया गया
जिसमें उन्होंने कहा की सहरसा बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला सपार संख्या 31 पर ओवरब्रिज निर्माण की सख्त जरूरत है क्योंकि ढ़ाला बंद होने के कारण शहर के दोनों तरफ काफी परेशानियां देखने को मिलती हैं और बीते कुछ दिनों पहले जाम के कारण 24 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई जो सहरसा वासियों के लिए दुखद हैं और वहां जाम के काऱण अनेकों दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं हमलोग बीते वर्षो से ओवरब्रिज निर्माण को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण वहां अभी तक कोई पहल नही की गई अत: उन्होंने बिहार सरकार से मांग की हैं की वहां अविलंब ओवरब्रिज का निर्माण हो ताकि सहरसा वासियों को जाम से मुक्ति और अप्रिय घटनाऐं नही देखनी पड़े ।जिसमें पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना और सैकड़ों लोंग शामिल हुए और विरोध किया ।
-अंशु कुमार ठाकुर
दिनांक -23/12/24