रिपोर्टर नवल किशोर शर्मा पीलीभीत
आखिर कब होगी तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की खनन माफिया पर कारवाई
तहसील पूरनपुर की धरती डीएम साहब आपसे लगा रही गुहार
पूरनपुर/पीलीभीत- तहसील क्षेत्र पूरनपुर में अवैध खनन अपनी चरम सीमा तक पहुंच चुका है खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध खनन करने पर लगे हैं वही तहसील क्षेत्र पूरनपुर में लंबे समय से तैनात परगना के अधिकारी भी खनन माफिया से अच्छी जान पहचान बना चुके हैं इसी जान पहचान की आड़ में खनन माफिया कृषि योग्य भूमि को बंजर बनाने में लगे हुए हैं वही किसान को भी चूना लगाने में खनन माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे जहां योगी सरकार भू माफियाओ से लेकर खनन माफियाओ पर सक्रिय नजर आ रही है वही पुरनपुर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन खनन माफिया के सामने नतमस्तक नजर आ रहा है
बड़ी बात तो यह है कि खनन माफिया की ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट पत्रकारों के कानों तक तो पहुंचती है लेकिन स्थानीय पुलिस से लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी इस आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं होते इससे साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक की इन खनन माफिया से अच्छे संबंध नजर आ रहे हैं इन खनन माफिया के हौसले तो इतने बुलंद हो गए हैं कि इनको अब खबर से भी डर नहीं लगता और बड़ी बात यह है खबर का प्रकाशन होने के बावजूद भी हमारे उच्चाधिकारी खबर को भी नजर अंदाज करते हैं यही वजह रहती है की रातों-रात खनन माफिया किस टाइप से कृषि योग्य भूमि को तालाब में तब्दील करते नजर आ रहे हैं आखिर कौन कसेगा इन खनन माफियाओं पर नकेल कब होगी इन खनन माफियाओं पर करवाई आपको बता दे बीती रात खनन माफियाओं ने कोतवाली क्षेत्र पूरनपुर के नदहा ताल्लुके गजरौला से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन कर नेशनल हाईवे 730 से सेहरामऊ उतरी की चौकी गढ़वा खेड़ा के पास स्थित पंजाब पैलैस के पास एक प्लांट में भराव किया रात में ही अलग अलग पत्रकारों ने ब्रेकिंग भी चलाई और उच्चाधिकारियों को सूचित भी किया गया लेकिन मजाल क्या किसी अधिकारी ने इन खनन माफियाओं खदेड़ पाया हो शायद यही वजह है कि खनन माफियाओं पर खबर का कोई असर नहीं दिख रहा है आपको और आगे बताता चलूं यह खनन माफिया कहीं दूर के नहीं तहसील क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं और इन खनन माफियाओं ने वर्तमान समय में पूरनपुर तहसील क्षेत्र में अच्छा नाम भी कमा लिया है अब देखना यह है कब होती है इन माफिया पर कारवाई..।।