ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कार्य.अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव बोले शीघ्र हो विजपुर के अर्जुन पाल हत्याकांड का खुलासा
संवाददाता मंगल सिंह कुशवाह मिहोना जिला भिंड मध्यप्रदेश
🔶
हत्या का खुलासा कर आरोपियों को करे गिरप्तार नही तो ओबीसी महासभा करेगी आंदोलन- योगेन्द्र सिंह बघेल
🔶
पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहकर हर संभव मदद के लिए तैयार ओबीसी महासभा -एड देवेंन्द्र सिंह कुशवाह
ग्राम इंगुई,कांकसी मोड़,दबोह प्रीमयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सहित दबोह नगर में कई कार्यक्रमो में सम्मलित हुए रूपेश सिंह यादव
🔶
लहार-लहार विधानसभा क्षेत्र के दबोह थाना अंतर्गत ग्राम विजपुर में हुई अर्जुन पाल की अज्ञात हत्यारो द्वारा की नृशंस हत्या से पीड़ित बघेल समाज के बीच ओबीसी महासभा के कार्य.राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव योगेंद सिंह बघेल,जिलाध्यक्ष एड.देवेंन्द्र सिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीयो ने परिवारजनों से मुलाकात की इस दौरान घटनाक्रम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के विषय मे मौके पर मौजूद दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा से जानकारी प्राप्त की ।इस अवसर ग्रामवासियों बीच रूपेश सिंह यादव ने कहा कि इस हत्या के सम्बंध में हमारे महासभा के पदाधिकारी शुरू से ही आपकी मदद के लिए ततपर रहे है उनके द्वारा इस सम्बंध में संगठन सहित वरिस्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच आपकीं आवाज को बुलन्द करने का काम किया है आगे भी हर प्रकार के सहयोग के लिए हम सारे लोग एकजुट होकर आपके लिये संघर्ष करने के लिए तैयार है अगर शीघ्र ही इस मामले का खुलासा नही हुआ तो ओबीसी महासभा बड़ा आंदोलन करेगी।
इससे पूर्व एक दिवसीय दौरे पर लहार पधारे रूपेश सिंह यादव का ग्राम इंगुई में व कांकसी मोड़ पर ओबीसी महासभा संगठन से जुड़े हुए सदस्यों द्वारा भब्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को मिलने वाले संवैधानिक हक और अधिकार के साथ ओबीसी के साथ वंचित शोषित पीड़ित वर्ग के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव व उनके ऊपर किसी भी प्रकार उत्पीड़न के खिलाफ हम सारे लोग पूरी ताकत के साथ समर्पित होकर कार्य कर रहे है शीघ्र ही हमारा संगठन प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 % आरक्षण व शासकीय पदों पर लगे 13% होल्ड को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेगा जिस आप सारे लोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर आवाज को बुलन्द करे।
दबोह नगर में चल रहे दबोह प्रीमयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में श्री यादव ने शामिल रहकर विजेता व उपविजेता को शील्ड प्रदान कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस अवसर पर महासभा के संभागीय उपाध्यक्ष नारायणदास बघेल,संभागीय मंत्री लालताप्रसाद कुशवाहा पार्षद,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार कौरव,जितेंद्र सिंह नरवरिया,अरुण सेनजिलामहासचिव,,सोनू राणा,पंकज पाल पीपी भैया,हरिओम यादव,गजेंद्र विश्वकर्मा विधानसभा सचिव ,नवीन रजक,माधव यादव,श्यामवीरयादव,रामप्रकाश यादव,राजू बघेल सरपंच बसंतपुरा,रिंकू विश्कर्मा,विकास यादब,शिवम यादव,अंशू यादव,वीपी सिंह बघेल संसिगढ़, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे