गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“भा ज यु मो “ने फूंका राहुल गांधी का पुतला”कलेक्ट्रेट के सामने लगाए नारे”राहुल गांधी होश में आओ” मुर्दाबाद –मुर्दाबाद“
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान को भाजयुमो ने उसे तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाया है। बृहस्पतिवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायन सिंह की अगुवाई में पार्टी के लोगों ने राहुल गांधी का कलेक्ट्रेट के सामने पुतला फूंका।
जिलाध्यक्ष चंदन नारायन सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ करके राहुल गांधी जनता को बरगला रहे हैं। इस दौरान भाजयुमो ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस मौके पर सचिन पांडेय, शानू सिंह, ऋषभ वर्मा, अंकुर तिवारी, हिमांशु कसौधन, विनय चौरसिया, लकी झा, सचींद्र समेत अन्य मौजूद रहे।