Advertisement

सोनभद्र -पासरों ने खनन विभाग के गाड़ी में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल समेत तीन घायल

 

पासरों ने खनन विभाग के गाड़ी में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल समेत तीन घायल

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र में खनिज बैरियर पर बिना जांच कराए भाग रहे गिट्टी लदे ट्रक को रोकने के प्रयास में एक बोलेरो गड्ढे में पलट गई। हादसे में हेड कांस्टेबल समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने

पासरों ने खनन विभाग के गाड़ी में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल समेत तीन घायल

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ सर्किट हाउस के पास बुधवार की रात खनिज बैरियर के पास बिना जांच कराए भाग रहे गिट्टी लदे ट्रक को पकड़ने के दौरान पासरों ने ओवरटेक कर खनिज विभाग के गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे बोलेरो में सवार एक हेड कांस्टेबल समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खनिज बैरियर पर परमिट की जांच खनिज विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की तरफ से बुधवार की रात की जा रही थी। इस बीच करीब तीन बजे एक गिट्टी लदा ट्रक अचानक बैरियर क्रास कर तेजी से राबर्ट्सगंज की तरफ भगाने लगा। वाहन के प्रपत्र की जांच करने के लिए रोका गया तो नहीं रूका और चालक तेजी से आगे बढ़ा दिया। जिस पर मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल राकेश यादव व होमगार्ड कन्हैया को लेकर मौके पर उपस्थित बोलेरो चालक विकास मिश्रा, निवासी बेठिगांव को भागते हुए ट्रक रोकने के लिए पीछा किया। इसी दौरान ट्रक के आस पास चल रही सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन बिना नंबर प्लेट के तथा सफेद रंग की मारूति फ्रोनेक्स ने खनन विभाग में लगे बोलेरो को ओवरटेक करते हुए ट्रक को पकड़ने में व्यवधान उत्पन्न करने लगा। इस बीच पुलिस बल को जान से मारने की नियत से खनिज विभाग की बोलेरो में बगल से धक्का मार दिया, जिससे खनिज विभाग की बोलेरो गढ्ढे में पलट गई। हादसे के बाद हेड कांस्टेबल राकेश यादव, होमगार्ड कन्हैया व चालक विकास मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोलेरो चालक विकास मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि मेरे बोलेरो में धक्का मारने वाले मनीष दुबे व प्रवीण दूबे उर्फ डब्बू दूबे, निवासीगण छपका, निखिल तिवारी व नीरज सिंह, निवासी भदोही, प्रमोद केशरी स्कार्पियो व फ्रोनेक्स से चल रहे थे। यह लोग पूर्व में भी कई बार खनन बैरियर पर आकर गाड़ी को बिना परमिट के पास कराने के लिए दबाव बनाए थे। आरोप लगाया कि घटना के कुछ देर पहले से ही यह लोग लोढ़ी स्थित चेकिंग स्थल के आस पास अपनी अपनी गाड़ियों से घूम फिर रहे थे। राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि खनिज विभाग में तैनात हनुमान पाठक के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलास शुरू कर दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!