रैडक्रॉस सोसायटी कर रही है पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
21 दिसंबर 2024 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कारना में होगा आयोजन-
-18 विद्यालयों के 112 विद्यार्थी व 19 जूनियर रैडक्रॉस काउंसलर ले रहे हैं भाग-
पलवल-18 दिसंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के चेयरमैन डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के कुशल मार्गदर्शन व महासचिव भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ डा. मुकेश अग्रवाल से प्राप्त निर्देशानुसार और सचिव बिजेन्द्र सौरोत सचिव के नेतृत्व में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गत 17 दिसंबर से आगामी 21 दिसंबर 2024 तक राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कारना में किया जा रहा है, जिसमें 18 विद्यालयों से 112 विद्यार्थियों व 19 जूनियर रैडक्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके व रैडक्रॉस के संस्थापक सर जॉन हेनरी डुनैंट के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत एवं बीआरसी पलवल दयानंद रावत, एबीआरसी जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे। रैडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सोरोत एवं प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कारना वीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य छात्रों के हाथों में होता है, जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा, वह देश तरक्की करेगा। रैडक्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र, निष्पक्षता, तटस्थता, एकता, स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन में जागरूकता के भाव जगाती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा बुरी आदतों से दूर रहकर देश का सभ्य नागरिक बनना चाहिए तथा हमेशा अनुशासन में रहकर समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए। एक अनुशासित व्यक्ति हमेशा जीवन मे सफलता की ओर अग्रसर रहता है।
इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए रैडक्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि रैडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी डुनैंट द्वारा की गई, जिन्हें 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपकार मंडल हसनपुर से बिक्रम सिंह यात्री समाजसेवी द्वारा सभी जूनियर्स को नैतिक शिक्षा के बारे मे जागरुक किया गया।
शिविर के आज दूसरे दिन बुधवार को कैंप की शुरुआत प्रार्थना व सभी प्रतिभागियों को योग कराके की गई। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल से किरण शर्मा एडवोकेट एवं अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह, पोस्को एक्ट बच्चों के लीगल अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
इसके उपरांत हेड कांस्टेबल साइबर सेल पलवल से साइबर क्राइम एक्सपर्ट योगेश ने ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी, मोबाइल फोन के गलत प्रयोग, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के गलत प्रयोग व इनसे होने वाले नुकसान तथा इसके द्वारा होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया।
इसके पश्चात जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने सभी रैडक्रॉस प्रतिभागियों को रैडक्रॉस मेंबरशिप लेने व दुर्घटना स्थल पर घायलों के बहने वाले रक्त को रोकने और नाबालिक के वाहन चलाने पर होने वाली सजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
तत्पश्चात परियोजना प्रबंधक भोजपाल ने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया। शिविर के सफल आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के काउंसलरों व जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की लेखाकार अंजलि भयाना, भूरी, सूर्यकांत आदि का अहम योगदान रहा।