Advertisement

प्रदीप कामोंने तहसील और सुधाकर चिरखे ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत

प्रदीप कामोंने तहसील और सुधाकर चिरखे ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत

ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश

पांढुरना – तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ जिला पांढुरना के अध्यक्ष चंद्रशेखर इंगले ने प्रांतीय अध्यक्ष श्री अतुल मिश्रा की सहमति एवं संरक्षक मुकेश खरे की अनुशंसा पर सौसर तहसील अध्यक्ष हेतु प्रदीप कामोंने एवम ब्लाक अध्यक्ष पद हेतु सुधाकर चिरखे को मनोनीत किया है
जल्द ही ये अपनी अपनी कार्यकारणी का गठन करेंगे अध्यक्ष बनने पर सर्वश्री ओमप्रकाश सोनी जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा,रविन्द्र चौधरी तहसील अध्यक्ष बिछुआ,नारांजे ब्लाक अध्यक्ष बिछुआ, श्रीमती माया धुर्वे तामिया अवधेश विश्वकर्मा,नीरज दुबे, रामगोपाल भोयर, शेषराव रेवतकर, ओमकार साहू प्रकाश खवसकर,सुनील यावले,संजय डाबरे, ने बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!