ब्रेकिंग न्यूज़

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के विरुद्ध झूठी पोस्ट डालने वाले संतोष बैरागी को भेजा जैलशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र – थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने वाले 02 नफर अभ्यस्त शातिर अभियुक्तगण को 20.83 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ गिरफ्तारसोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के विरुद्ध झूठी पोस्ट डालने वाले संतोष बैरागी को भेजा जैलवैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर में निर्मित जल मंदिर का विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया उद्घाटन।घर लौट रहे युवक को गोली मारकर हत्याशिवसेना द्वारा सुसनेर तहसील एवं नगर कार्यकारिणी का गठन किया गयावन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा का जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा किया गया लोकार्पणसुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के बाद अब राष्ट्रपति के लिए तय की डेडलाइन, कहा- 3 महीने में विधेयक पर लें फैसला, जानें पूरा मामलापढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथकोटासर करणी गौशाला के भामाशाह ने गौसेवा का संकल्प लेते हुए,बाबा रामदेव जी की पूजा अर्चना कर मनाया जन्मदिवससोनभद्र -तीन महिने से नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन“नई पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़े” कार्यक्रम हुआ आयोजित,सीपीएस ट्रेनर प्रीतिका पुगलिया ने रखें विचारउन्नाव। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का दौरा, सफीपुर में सक्रिय सदस्य सम्मेलनपरियर।उन्नाव।जनहित सरोकार रखने वाली स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रविशंकर मिश्रा ने राज्यपाल को पत्र भेजा

आंबेडकर का अपमान देश नहीं सहेगा, माफी मांगें गृह मंत्री: राहुल

1734512593_RG

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

नई दिल्ली:- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मत्री को माफी मांगनी चाहिए।

राहुल गांधी ने संसद परिसर में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए अपने व्हाइट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘बाबासाहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं। उनका अपमान, उनके निर्मित संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा. गृह मंत्री माफी मांगें।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आंबेडकर जी का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं। आंबेडकर जी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है। आंबेडकर जी का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्मसम्मान का प्रतीक है।’’

कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।

मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष गृह मंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।

राज्यसभा में डॉ.भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाग के बयान पर विवाद बढ़ गया है। बुधवार को विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को अपने भाषण में डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। वहीं अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कांग्रेस ने शाह से इस्तीफे की मांग की है।

अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है। हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। खरगे ने कहा, जब अमित शाह बाबा साहेब के बारे में बोल रहे थे तो उन्होनें कहा कि जितनी बार आप आंबेडकर का नाम लेते हो उतनी बार भगवान का नाम लेते तो 7 बार स्वर्ग जाते। यानि बाबा साहेब का नाम लेना गुनाह है। उस समय मैंने हाथ उठाया और उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान पर चर्चा चल रही थी, इसलिए हम चुप रहे।

बीजेपी को इतना अंहकार हो गया- केजरीवाल
वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, देखिए कैसे अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब आंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं। इन बीजेपी को इतना अंहकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते। हां, अमित शाह जी। बाबा साहेब देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं है। मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब संविधान ना होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते। बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। जय भीम।

क्या कहा था अमित शाह ने ?
बता दें कि संसद में शीतकाली सत्र चल रहा है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा में हिस्सा लिया और विपक्ष को जवाब दिया। इस दौरान उन्होनें डॉ. भीमराव आंबेडकर पर बयान दिया। शाह ने कहा, अभी एक फैशन हो गया है आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…..इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिला जाता। अच्छी बात है। हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं। आंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष गृह मंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।लेकिन आंबेडकर जी के प्रति आपका क्या भाव है? ये मैं बताना चाहता हूं। आंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। आंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं। सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं। आर्टिकल 370 से असहमत हूं। इसलिए वो कैबिनेट छोड़ना चाहते थे। उन्हें आश्वासन दिया गया। लेकिन वो पूरा नहीं किया गया। लगातार दरकिनार किए जाने से उन्होनें कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+36
°
C
High:+37
Low:+20
Sun
Mon
Tue
Wed
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share