सड़क दुर्घटना में एक की मौत,दो बूरी तरह घाय
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराही ग्राम पंचायत में बीती रात को अलग अलग, दो स्थानों पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो अन्य जिंदगी मौत से जूझते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र रामराज (27) वर्ष निवासी बेलगाई संडी थाना पंन्नूगंज अपनी गाड़ी पगिया रोड में खड़ा करके वाइक से घर जा रहा था बीती रात सोमवार को लगभग 8:00 बजे के आस पास जैसे ही उपकार अस्पताल के नजदीक पहुंचा अन्यंत्रित होकर ट्रक में घुस गया जिसमें लहूलुहान हो कर झटपटाने लगा ।किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही ले गई जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कुछ समय बाद ककराही अस्पताल के नजदीक मदार निवासी विनीत कुमार वाइक से घर जा रहा था अचानक पैदल चल रहे कृष्णकांत शर्मा (35) वर्ष को टक्कर मार दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। ठोकर मारने के बाद विनीत भी सड़क पर गिर पड़ा। पीछे आ रही बुलोरो ने कुचलते हुए भाग गया। जिसमें विनीत की हालत नाजुक बताई जा रही है। चर्चाओं की मानें तो बाइक चालक विनीत के पैर पर गाड़ी गुजर जाने से पैर बुरी तरह कुचल गया, दोनों की हालत गंभीर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ दोनों की हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।