गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“बाइक से सीटेट परीक्षा देने जा रही छात्र को ट्रेलर ने मारी टक्कर:” हुई मौत “पिता की हालत नाजुक”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सीटेट परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत हो गई। जबकि पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यूपी के सुल्तानपुर में रविवार को ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीरो सरैया गांव के पास हुआ। हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर सुबह ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। मृतका की पहचान सुख बडेरी मजरे रघुवीर का पुरवा अंतिमा (23) के रूप में हुई।
वहीं पिता राम अजोर उर्फ कुबरी ( 55 ) का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी है। थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी है। वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।