संवाददाता:-हरिकृष्ण शुक्ल उन्नाव
प्रशासनिक न्यायामूर्ति समित गोपाल जज उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
लगभग 74994 वादों का हुआ सफल निस्तारण
उन्नाव:- न्यायामूर्ति श्री समित गोपाल जज उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद न्यायालय, उन्नाव के केन्द्रीय सभागार में दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करके राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया | इसके पश्चात जनपद न्यायाधीश उन्नाव, श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल महोदया द्वारा माननीय प्रशासनिक न्यायामूर्ति श्री समित गोपाल जज उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उनकी पत्नी श्रीमती स्नेह गोपाल को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट किया गया| इसी क्रम में श्री जैगम उद्दीन प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तथा श्री नित्यानंद श्रीनेत्र, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्री रामायण शर्मा पीठासीन अधिकारी स्थाई लोक अदालत, श्रीमती ममता सिंह अपर जिला जज, श्रीमती शिप्रा आर्या अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती स्वप्ना सिंह अपर न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम, श्रीमती पूनम-II अपर न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय, बार एसोसिएशन उन्नाव के अध्यक्ष श्री सतीश शुक्ला, बार एसोसिएशन उन्नाव महामंत्री अरविन्द कुमार दीक्षित,गौरांग राठी जिलाधिकारी दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक एवं बैंकों के पदाधिकारियों द्वारा भी न्यायामूर्ति एवं उनकी पत्नी स्नेह गोपाल को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट किया गया | मनीष निगम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया|
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, चीफ लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल राजेश त्रिपाठी, डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल रमेश चन्द्र वर्मा, असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल कार्तिक सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के कर्मचारीगण व पराविधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहें, समित गोपाल द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया|
राष्ट्रीय लोक अदालत में डॉ. सत्य प्रकाश मुख्यचिकित्साधिकारी उन्नाव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग के डॉ. कप्तान सिंह,द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया|
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ करते हुये माननीय प्रशासनिक न्यायामूर्ति श्री समित गोपाल जज उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा अधिक से अधिक वाद सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारित किये जाने का आह्वाहन किया गया| राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायालय उन्नाव के विभिन्न न्यायालयों के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 70 वाद एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वादों में रू. 42095000 प्रतिकर अवार्ड किया गया| 120 वैवाहिक वाद, बैंक रिकवरी 1040 वाद का निस्तारण किया गया जिनमें रू. 64932848 धनराशि की अदायगी हेतु तय की गयी, बी.एस.एन.एल 65 एवं फाइनेंस कंपनी के कुल 17 वाद ,उत्तराधिकार के रु० 12993131.01 के प्रमाण पत्र जारी किये गये| विविध दीवानी 55 वाद, तथा आपराधिक शमनीय 4079 वादों में रू. 631715 अर्थदंड ,एन.आई.एक्ट के 12 वाद, एवं 1040 अन्य वाद का निस्तारण किया गया। राजस्व के , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा 05 वैवाहिक प्रि-लिटिगेशन वाद निस्तारण किया गया । ई-चलानी यातायात के 09 वाद, नगरपालिका के 684 वाद, सी.एम.ओ. द्वारा 297 वादों का निस्तारण किया गया। अन्य प्रि-लिटीगेशन वादों जिसमें विद्युत से सम्बन्धित 20646 मामलों का प्रि-लिटीगेशन के वादों का भी निस्तारण किया गया| अन्य लघु वाद का विशेष लोक अदालत में कुल 642 वादों का निस्तारण किया गया| निस्तारित वैवाहिक वादों में से 45 जोड़ों ने आपसी सुलह- समझौते के आधार पर पुनर्मिलन के लिए सहमत हुए और भविष्य में बिना किसी मतभेद के एक साथ जीवन जीने के वादे के साथ एक-दूसरे को माला पहनाई और अपनी कानूनी लड़ाई समाप्त कर दी। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में लगभग 74994 वादों का निस्तारण किया गया