सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में राजेश शर्मा बने जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष_रामपाल शर्मा बने महासचिव
भीलवाड़ा में शुक्रवार को हुए जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव में कार्यकारिणी के 7 पदों पर हुए मुकाबले में 854 अधिवक्ताओं ने चुनाव किया। अध्यक्ष सहित 5 पदों के लिए सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें राजेश शर्मा जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष चुने गए, जबकि रामपाल शर्मा महासचिव बने।
मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि जिला अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी वर्ष 2025 के चुनाव में 7 पदों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। कुल 902 अधिवक्ताओं में से 854 ने सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया। अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा और लादूलाल गुर्जर में सीधा मुकाबला हुआ। इसमें राजेश शर्मा को 509 और लादूलाल गुर्जर को 342 वोट मिले। राजेश शर्मा 167 वोटों से विजयी रहे। इसी तरह, महासचिव पद पर हुए मुकाबले में रामपाल शर्मा ने भी सीधे मुकाबले में 478 वोट लाकर निकटतम प्रतिद्वंदी महिपालसिंह राणावत से 111 वोटों से जीत हासिल की। सहायक चुनाव अधिकारी देईलाल रणवा और फिरदौस अहमद शेख ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर संजयकुमार सेन सर्वाधिक 419 वोटों से जीत हासिल करते हुए 576 वोट लाने में सफल रहे। उनके प्रतिद्वंदी गजेन्द्रसिंह कानावत को 157 और अब्दुल कादिर को 119 वोट मिले। इसी तरह, सहसचिव पद पर रिपुदमनसिंह जादौन 165 वोटों से विजयी रहे। उन्हें 401 वोट मिले, जबकि संध्याकुमारी चतुर्वेदी को 236 और देशकुमार मालावत को 212 वोट मिले। पुस्तकालय सचिव पद पर राजू कुमावत ने सीधे मुकाबले में 517 वोट लाकर प्रतिद्वंदी सुनिता सुवालका को 181 वोट से हराया।
रेवेन्यू महासचिव पद पर 853 वोट पड़े, जिसमें मनोहरलाल भांबी और शंभूदास वैष्णव के बीच मुकाबले में शंभूदास वैष्णव ने 577 वोट लाकर मनोहरलाल भांबी को 304 वोटों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर 851 वोट ही पड़े, जिसमें उदयलाल शर्मा ने 475 वोट हासिल कर दीपककुमार खूबवानी के मुकाबले 102 वोटों से जीत हासिल की।