सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं व 10वीं में अध्ययनरत बालिकाएं जिन्होंने ऐच्छिक विषय के रूप में हैल्थ एंड ब्यूटी विषय लिया है, उन बालिकाओं को व्यावसायिक टूल किट भी वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि ताराचंद सारस्वत ने सरस्वती पूजन से कार्यक्रम प्रारंभ किया व विद्यार्थियों को पढ़ो आगे बढ़ो की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वच्छता एवं नैतिकता विषयक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विधायक सहित अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरूवा, प्राचार्य डॉ मनीष कुमार सैनी, रूपादेवी राउमावि के प्राचार्य उमाशंकर सारण ने बालिकाओं को साइकिलें वितरित की। साइकिल वितरण योजना के ब्लॉक प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि पूरे ब्लॉक में 1618 बालिकाओं को साइकिल दी जाएगी। शेष साइकिल शुक्रवार व शनिवार तक दे दी जाएगी। वहीं करीब 50 बालिकाओं को व्यवसायिक टूल किट का वितरण किया गया। प्राचार्य मनीष सैनी ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि टूल किट योजना का उद्देश्य है कि बालिकाएं शिक्षा के साथ अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सकें। इस किट में 36 प्रकार के उपकरण शामिल है। व्याख्याता प्रदीप कुमार कौशिक ने विद्यालय की उपलब्धियों व आवश्यक जरूरतों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन मदनलाल कड़वासरा ने किया। समारोह में उप प्राचार्य नवीन कुमार, सुरेंद्र चूरा, परताराम बाना, रामावतार शर्मा, श्रीमती विमला सहित शाला स्टाफ एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहें।
























Leave a Reply