सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
मोमासर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन और बस स्टैंड विश्राम गृह का लोकार्पण किया होगा उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत प्रमुख उद्योगपति कन्हैयालाल जैन (पटावरी) और आनंद डागा के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा ने बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता सरपंच सरिता देवी संचेती करेगी जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक और मोमासरवासी उपस्थित रहेंगे। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उद्योगपति के. एल. जैन द्वारा और बस स्टैंड पर विश्राम गृह का निर्माण जड़ाव देवी मोहनलाल डागा परिवार की ओर से आनंद डागा द्वारा करवाया गया है।



















Leave a Reply