सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.कब्जे की जमीन हड़पने व फर्जी पट्टा बनवाने का आरोप मामला दर्ज
कस्बे के बिग्गाबास निवासी 65 वर्षीय गौरीशंकर पुत्र सोहनलाल रेगर ने अपनी कब्जेशुदा जमीन का फर्जी तरीकों से पट्टा बना लेने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका एक कब्जाशुदा प्लॉट वार्ड नंबर 24 बिग्गाबास में है
जिसका वह कई वर्षों से उपयोग कर रहा है। श्रवणकुमार रेगर व उसके बेटे बाबूलाल व बाबूलाल की पत्नी सुशीलादेवी ने षड्यंत्र रचकर इस जमीन का फ़र्जी पट्टा शुशीला देवी के नाम करवा लिया। परिवादी ने बताया कि सुशीलादेवी ने फर्जी पट्टा पंजीयन 22 फरवरी 2023 को करवा लिया है। इसमें गवाह के रूप में रूकमादेवी रेगर व सोहनलाल रेगर का नाम शामिल किया ।उसने ओलमा दिया तो दोनों गवाहों ने श्रवणकुमार द्वारा फर्जी तरीके से उनके अंगूठे व हस्ताक्षर लेने की बात भी कहि। आरोपियों ने उसे धमकी दी की अब उसे इस जमीन से बेदखल करेंगे। आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए षड्यंत्र पूर्वक उसकी जमीन हड़पने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीतसिंह को दी है।
2.पति से की मारपीट,पत्नी की लज्जा भंग की,दी धमकी मामला दर्ज।
कस्बें के प्रताप बस्ती निवासी 29 वर्षीय प्रियंका पत्नी गंगाराम मीणा ने बिग्गाबास निवासी दिनेश पुत्र गौरीशंकर मीणा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका पति साधारण व सरल स्वभाव का है और आरोपी ने विवाहिता के साथ गलत काम करने की बात कही। परिवादिया के पति के मना कर देने पर आरोपी नाराज हो गया और उसके पति को जान से मारने की बात कही। 8 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे उसका पति गंगाराम दूध लेकर घर आ रहा था तो आरोपी ने उसके पीछे से आकर हमला कर दिया आरोपी ने लोहे की रॉड से उसे मारा जिससे वह नीचे गिर गया। परिवादिया जब घर से बाहर आई तो आरोपी उसके पति के साथ मारपीट कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता की लज्जा भंग करते हुए उसके साथ मारपीट की। उसके गले में पहना सोना का फुलड़ा तोड़ लिया। आरोपी ने उसके पति व देवर गजेन्द्र को जान से मारने व देवर राजेन्द्र की बाइक उठाकर ले जाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेंगे।


















Leave a Reply