इलाहाबाद पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
प्रयागराज इरफान खान की
रिपोर्ट
प्रयागराज – आज इलाहबाद पब्लिक स्कूल मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रयागराज महानगर अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र मिश्र जी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नवाब खान जी रहे। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा खेलकूद, नृत्य नाटक, संगीत आदि रचनात्मक प्रतियोगिताएं कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि स्कूल के सभी कार्यक्रमों में बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए। बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता पिता के बाद स्कूलों का अहम योगदान होता है शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। शिक्षक और स्कूल के बच्चों ने काफी मेहनत किया है उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया एवं सभी को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम समापन के बाद मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष बिलाल अहमद,आतिफ रहमान,मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद असद बबली और रफातुल्ला, राकेश भारतीय, प्रशांत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।