Advertisement

सक्ती-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी दो और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई।

http://satyarath.com/

पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी
दो और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई।

6 लीटर महुआ और 29 पाव देशी शराब जप्त
नाम आरोपी:- 1/ फूल बाई सिदार पति देवा सिंह निवासी बुधवारी सक्ति।
2/शिव सिंह सिदार पिता फूल सिंह सिदार उम्र 47 साल निवासी मसनिया खुर्द थाना शक्ति

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका श्रीमति अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 3/3/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति में एक व्यक्ति शिव सिंह सिदार के द्वारा महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई,जहां जाकर चेक करने पर महुआ शराब बिक्री कर रहे शिव सिंह सिदार को महुआ शराब बेचते पाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद 6 लीटर महुआ शराब को जप्त करके आरोपी शिव सिंह सिदार निवासी मस्निया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह पुलिस की एक टीम ने आज दिनांक 4/3/24 को बुधवारी एरिया में एक महिला के द्वारा शराब बिक्री की मुखबिर सूचना के आधार पर बुधवार जाकर चेक करने पर एक महिला फूल बाई सिदार के पास से 29 पाव देशी शराब मिलने पर शराब को जप्त कर उसके विरुद्ध भी 34(2) आबकारी अधिनियम की कारवाई की जाकर दोनो आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में एचसी अशोक कर्ष,अजय कुर्रे, घनश्याम टंडन, नामदेव श्याम गाबेल सेतराम डोरीलाल कटकवार, विजय जोल,मनोज लहरे,आफसा,रूपा लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी। सक्ति पुलिस भी पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी के निर्देश अनुसार सतत ऐसे अवैध नशे के कारोबारियों और जुआ सट्टा वालो के खिलाफ करवाई कर रही है।
पत्रकार प्रदीप मिरी सक्ति जिला
मोबाईल नंबर,6268662065
समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!