विकलांग शिविर में 215 लाभार्थी चिह्नित, उपलब्ध कराएंगे उपकरण
संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा
उदयपुरा | जनपद पंचायत में बुधवार को विकलांगों का परीक्षण करने और चिन्ह्यांकन हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीईओ अशोक उइके सहित डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद थी। इन विकलांगों को टोकन सिस्टम से डॉक्टरों की टीम के पास पहुंचाया गया
जहां विकलांग हेतु विभिन्न उपकरण इनको प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया। इस अवसर पर लगभग 215 दिव्यांग चिन्हित किए गए, जिन्हें विभिन्न प्रकार की विकलांगता हेतु उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा विकलांग प्रमाण पत्र की भी जांच की गई और विकलांगता के प्रतिशत तथा अन्य चीजों को बारीकी से चेक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विकलांग अपने माता-पिता सहित पहुंचे। जनपद पंचायत के सीईओ अशोक उइके ने बताया कि आज विकलांगता शिविर में जिन लोगों का चिंतन किया गया है। उन्हें शीघ्र ही विकलांगता से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।