ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
28 नवंबर 2024
डीग, डीग
मानमहेंद्र सिंह रीठोटी बने कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के जिलाध्यक्ष
डीग, जिला परिषद सदस्य कुँवर गोरधन सिंह रीठौटी के पुत्र मानमहेंद्र सिंह रीठौटी को बनाया गया कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष के रूप में मानमहेंद्र सिंह रीठौटी को नियुक्त किया है । मानमहेंद्र सिंह रीठौटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई और प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत सहित समस्त कोंग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया की हम जल्द ही ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे और कांग्रेस सेवा दल के सदस्य के रूप में मजबूती से कार्य करेंगे ।