अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टार युवराज सिंह का प्रयागराज आगमन पर किया गया स्वागत
प्रयागराज इरफान खान की
रिपोर्ट
प्रयागराज – ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज के द्वारा आयोजित खेल प्रयाग महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रयागराज आए भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार युवराज सिंह ने ग्रैंड कॉन्टिनेंटल होटल सिविल लाइन में ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप का कॉलेज के डायरेक्टर उदय प्रताप सिंह ने स्वागत किया। क्रिकेट फैंस एवं खिलाड़ियों से कहा कि खेल को स्पर्धा नहीं बल्कि जीवन का हिस्सा बनाओ और खेल सिर्फ जीत और हार के लिए ही नहीं बल्कि खेल में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए खेलोगे तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर 6 गेंद पर छह छक्का मारने का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि जीवन का हमारे वह अविस्मरणीय पल रहा जिसे भूल नहीं सकता और देश के लिए कुछ करना और हमारे लिए खेलना बड़े गर्व का दिन रहा।
इस अवसर ठाकुर अभिषेक सिंह,राजेश केसरवानी,उन्नति गुप्ता,प्रगति गुप्ता,शत्रुघ्न जायसवाल आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।