इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 136वां दीक्षांत समारोह में पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज इरफान खान की
रिपोर्ट
प्रयागराज – उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुआ। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने देश के लोकप्रिय कवि, साहित्यकार एवं श्रीराम कथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास जी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से मानद उपाधी प्रदान की। वहीं आठ मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। स्नातक यूजी कोर्स में बीए संस्कृत और हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी को सबसे ज्यादा 6 मेडल दिए गए। एक बार फिर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपने पुराने गौरव की ओर लौट रही है। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान जी, माननीय कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव जी के साथ ही अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।