पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
विकास कार्यों को लेकर पंचायत भवन में हुई समीक्षा बैठक
विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करवाने के निर्देश
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 26 नवंबर। पंचायती राज विभाग के अधीक्षक अभियंता भरत सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करें। इसके अलावा गुणवत्ता से भी किसी प्रकार का समझौता ना करें। श्री सिंह आज पंचायत भवन में विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर निपटने के निर्देश दिए।
बैठक में नरेंद्र कुमार गुलिया, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज नारनौल, समस्त उपमंडल अधिकारी, पंचायती राज, समस्त कनिष्ठ अभियंता, पंचायती राज के अलावा विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
फोटो-पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक लेते अधीक्षक अभियंता भरत सिंह।