अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
किसान के खेत में घुसा नहर का पानी
मुआवजे की मांग को लेकर सौपा एसडीएम को ज्ञापन
गाडरवारा l स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों मैं एसडीएम को विज्ञापन सौपा l
जिसमें उल्लेख किया गया है कि एन.टी.पी.सी. के रेल्वे लाइन के कार्य में कार्यरत् सिविल कांट्रेक्टर मेसर्स त्रिशूल कन्सट्रक्शन्स भोपाल द्वारा नहर का जल मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया हे , रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के अंतर्गत ग्राम घाट पिपरिया में बोहानी माइनर नहर की आर.डी. लगभग 1500 मीटर पर एन.टी.पी.सी. में कार्यरत् सिविल कांट्रेक्टर मेसर्स त्रिशूल कन्ट्रक्शन्स भोपाल के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के नहर में मिटटी भरकर रोड बनाया गया है, जिससे जलमार्ग अवरुद्ध हो गया, एवं नहर में छोड़ा गया पानी कृषक विनोद कुमार कौरव बल्द कृपा राम कौरव जिसका खसरा क्रमांक 63/2 घाट पिपरिया के खेत में अधिक मात्रा में पानी भर गया। जिससे उसकी मसूर फसल पूर्णत: खराब हो गयी है । स्थल निरीक्षण के दौरान कृषक विनोद कुमार कौरव बल्द कृपा राम कौरव जिसका खसरा क्रमांक 63/2 है द्वारा नुकसान की भरपाई की मांग की गई है । अतः अनुरोध है कि ठेकेदार के विरुद्ध मुआवजा वसूली की कार्यवाही करने का कष्ट करे ।