संवादाता–इंद्रपाल सिंह
(कोटपुतली–बहरोड़) राजस्थान
मजदूर दंपती का घरेलु सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा दिलवाने कि मांग की
बुधवार की देर शाम कस्बे के ग्राम रूपपुरा स्थित ढाणी डेल्डा में एक मजदूर दंपती के घर में आग लगने से घर समेत पूरा घरेलु सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित कालूराम (45) ने बताया की हादसे के वक्त वह अपनी पत्नि के साथ मजदूरी के काम से घर से बाहर था। ग्रामीणों ने उन्हें आगजनी की सूचना दी तो पति-पत्नी दौड़कर घर पहुंचे, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वे घर से सामान भी नहीं निकाल पाए। पीड़ित कालूराम ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग से घर में रखी 5 बोरी गेंहू, 5 बोरी बाजरा, कपड़ों की संदूक, गहने, घरेलू सामान समेत घर में रखी कुछ रूपयों की नकदी जलकर राख हो गई। यह घर उनके जीवनयापन का एकमात्र सहारा था, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है। समाजसेवी बजरंग लाल ने बताया कि आगजनी की सूचना पावटा फायर बिग्रेड को दी गई और ग्रामीणों ने आग पर काबु पाने का भी प्रयास किया लेकीन असफल रहे। वहीं पावटा प्रागपुरा नगरपालिका से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचने से पहले हि सबकुछ जलकर राख हो चुका था। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बजरंग लाल यादव, कैलाश गुर्जर, दाताराम रैया, महेश यादव, पंच बाबूलाल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के नुकसान का जायजा लेते हुए सरकार से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।