सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ कस्बे की सामाजिक संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने एक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व पशुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। मंगलवार को टीम के सेवादारों ने ठुकरियासर रोड पर लगभग 50- 60 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए। यह अभियान अगले 6-7 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें श्रीडूंगरगढ़ तहसील की चारों सीमाओं तक जाकर और भी पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए जाएंगे।
टीम द्वारा आगामी 6-7 दिनों तक नियमित रूप से शाम को क्षेत्र की चारों मुख्य सड़कों पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सीमा तक पहुंच कर सभी गौवंश को बेल्ट बांधने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को पहले दिन महबूब भाटी,राहुल खान, अमीर खान, भवानी सारस्वत,प्रेम सारस्वत, साबूदीन, खाजू खां आदि कार्यकर्ताओं ने करीब 60 गौवंश को बेल्ट बांधे। टीम का मुख्य उद्देश्य सड़क पर घूमने वाले पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि रात के समय वाहन चालकों को पशु दूर से ही दिखाई दें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। रेडियम बेल्ट की चमक वाहन चालकों को अलर्ट करती है, जिससे हादसों की संभावना को कम किया जा सके।