सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
प्रदेश के युवा कलाकारों को मौका देने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड, राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। ये आयोजन विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर होगा राजस्थान युवा बोर्ड की और से ब्लॉक स्तर,जिला स्तर संभाग स्तर,राज्य स्तर एवं राष्ट्रिय स्तर पर राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्रीडूंगरगढ़ में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु तैयारियां शुरू कर दी गई है। राज्य युवा बोर्ड की तरफ से विकसित भारत,विकसित राजस्थान के तहत विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर राज्य युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,इस कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 15 नवम्बर से 25 नवम्बर के मध्य आयोजित किया जायेंगा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित समारोह के विजेता जिला स्तर पर आयोजित कार्याक्रम में भाग लेंगे, जिला स्तर के विजेता संभाग स्तर पर, संभाग स्तर के विजेता राज्य स्तर पर एवं राज्य स्तर के विजेता 12 जनवरी से 16 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाले राष्ट्रिय युवा महोत्सव में भागीदारी निभायेंगे।
दुर्लभ कला को बढावा- राज्य की परम्परागत दुर्लभ व लुप्त कलाओं के संवर्धन हेतु तथा स्थानीय कलाकारों को मंच पर लाने हेतु एवं उनको राज्य सरकार द्वारा सहयोग प्रदान कर प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को राष्ट्रिय व अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर तैयार करने का लक्ष्य है।
पंजिकरण का तरीका- महोत्सव में भाग लेने हेतु युवा कलाकारों जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष तक है को ऑनलाईन माध्यम से https//youth board.rajsthan.gov.in./ पर ब्लॉक,जिला, संभाग व राज्य स्तर पर सहभागिता हेतु एसएसओ आईडी के सीटीजन एप्प पर पंजीकरण करना होगा।
युवा प्रतिभा को तराशने एवं मंच देने हेतू आयोजित इस प्रतियोगिता समारोह में ऑनलाईन किया जा सकता है।