Advertisement

मन्दसौर थाना शामगढ पुलिस द्वारा राजस्थान के चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जप्त।

न्यूज़ रिपोर्टर  – देवेन्द्र पंडियार

मंदसौर

 

मन्दसौर थाना शामगढ पुलिस द्वारा राजस्थान के चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जप्त।


आरोपीयो के कब्जे से कुल 15 टन लोहे के खंभे कीमती 12 लाख रुपये व एक टाटा ट्रक वाहन कीमती 10 लाख रुपये व एक स्कारपियो कार कीमती 05 लाख रुपये जप्त की गई

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस को मिली सफलता ।

कार्य का विवरणः- दिंनाक 30.10.24 को फरियादी राजकुमार पाटीदार द्वारा अपनी रोड की साईट से लोहे के खंभे चोरी होने के संबध मे रिपोर्ट कराई गई जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शामगढ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व मे टीम का गठन कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे, गरोठ ,बोलिया, भानपुरा भवानीमंडी के रुट के करीबन 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमे संदिग्ध वाहन काले रंग की स्कार्पियो व टाटा ट्र्क की पतारसी करते कड़ी से कडी जोड़ते वाहनो की पतारसी कर आरोपीयो की तलाश की गई जो दिंनाक 06.11.24 को आरोपी 1 शहजाद पिता सईद पठान निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी 2 इमरान पिता मुनीर खा पठान निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी 3. सागर पिता राजेश बेरवा निवासी बेरवा मोहल्ला पचपहाड 4. आशिक पिता गुड्डु अब्बासी निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी 5 इमरान पिता अल्ताफ कुरेशी निवासी जामा मस्जिद के पास कसाई मोहल्ला पचपहाड थाना भवानीमंडी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया । प्रकरण मे कुल 05 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया शेष अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है ।

 गिरफ्तारशुदा आरोपी –
1 शहजाज पिता सईद पठान उम्र 50 वर्ष निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी
2 इमरान पिता मुनीर खा पठान उम्र 25 वर्ष निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी
3. सागर पिता राजेश बेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी बेरवा मोहल्ला पचपहाड
4. आशिक पिता गुड्डु अब्बासी उम्र 30 वर्ष निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी
5 इमरान पिता अल्ताफ कुरेशी उम्र निवासी जामा मस्जिद के पास कसाई मोहल्ला पचपहाड थाना भवानीमंडी

जप्त मश्रुकाः- कुल 15 टन लोहे के खंभे कीमती 12 लाख रुपये व एक आयशर वाहन कीमती 10 लाख रुपये व एक स्कारपियो कार कीमती 05 लाख रुपये जप्त की गई

 सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा ,उनि अविनाश कुमार ,का प्रआर 582 दिलीप सिँह , का.प्रआर 499 अजय मेडा ,आर 762 इरफान खाँन (विशेष भुमिका) , आर 504 मनीष बनोधा ,आर 148 विशाल सिँह आर 283 सुल्तान आर 570 राहुल पाँचाल की सराहनीय भूमिका रही ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!