विशाल कुमार द्विवेदी
क्राइम रिपोर्टर श्रावस्ती
पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देशों के क्रम में दिनांकः- 05.11.2024 को निम्न कार्यवाही की गई-
निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद श्रावस्ती के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने के आरोप में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंदी हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
वाहन चेकिंग-
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग गयी, जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग की दौरान 531 वाहनों का मोटर अधिनियम से ई-चालान कर रू0 6,62,500/- का शमन किया गया।
पैदल गस्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस अधीक्षक
जनपद श्रावस्ती।