महाराष्ट्र चुनावः हूबहू नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई नेताओं की नींद, एक नाम के 3-3 तक निर्दलीय
संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, शरद पवार और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के लिए लिटमस टेस्ट की तरह देखा जा रहा है. चारों दलों के लिए साख का सवाल बने चुनाव में हमनाम निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेताओं की नींद उड़ा दी है.
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे. नाम वापसी का आज यानि 4 नवंबर अंतिम दिन है. नाम वापसी के दिन भी बात टफ फाइट वाली सीटों पर हूबहू नाम वाले उन निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी हो रही है जिनकी चुनावी रणभूमि में मौजूदगी ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. कुछ सीटों पर तो हूबहू नाम वाले तीन-तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आइए, बात करते हैं ऐसी ही कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जिनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.
पार्वती सीट
पुणे जिले की पार्वती सीट पर महायुति की ओर से भारीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने माधुरी मिसाल और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अश्विनी कदम को उम्मीदवार बनाया है. टफ फाइट वाली इस सट पर अश्विनी कदम नाम के तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं
इंद्रापुर सीट
पुणे जिले की ही इंद्रापुर विधानसभा सीट पर महायुति में शामिल अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से दत्तात्रेय भरणे और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से हर्षवर्धन पाटिल मैदान में हैं. इस सीट पर हर्षवर्धन पाटिल नाम के दो और नेता बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. दत्तात्रेय भरणे नाम का भी एक निर्दलीय मैदान में हैं.
वडगांव शेरी
पुणे जिले की वडगांव शेरी विधानसभा सीट पर एनसीपी (एपी) के उम्मीदवार मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ एनसीपी (एसपी) ने बापूसाहेब तुकाराम पठारे को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर बापू बबन पठारे ने भी नामांकन दाखिल किया है. एनसीपी(एसपी) के उम्मीदवार ने तो अहिल्यानगरी जिले के निवासी अपने हमनाम निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन अस्वीकार करने की मांग भी चुनाव अधिकारी से की थी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं.
दापोली सीट
रत्नागिरी जिले की दापोली विधानसभा सीट पर दो शिवसेना का मुकाबला है. एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने योगेश कदम को टिकट दिया है. वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी से संजय कदम उम्मीदवार हैं. इस सीट पर योगेश कदम और संजय कदम, दोनों ही नाम वाले दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
कोरेगांव सीट
सतारा जिले की कोरेगांव विधानसभा सीट पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से महेश संभाजी राजे शिंदे और एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे के बीच फाइट है. इस सीट पर महेश नाम के तीन उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. इनमें से दो निर्दलीयों के नाम महेश माधव शिंदे और महेश सखाराम शिंदे हैं जबकि एक उम्मीदवार का नाम महेश माधव कांबले है.
मुक्ताईनगर
जलगांव जिले की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे) के चंद्रकांत पाटिल और एनसीपी की रोहिणी एकनाथ खड़से के बीच मुकाबला है. इस सीट पर रोहिणी पंडित खड़से और रोहिणी गोकुल खड़से नाम की दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. रोहिणी खड़से नाम वाली इन दोनों ही महिला उम्मीदवारों में से कोई भी मुक्ताईनगर छोड़िए, जलगांव जिले से भी नहीं हैं. एक रोहिणी वाशिम जिले से हैं तो दूसरी अकोला से. इस सीट पर चंद्रकांत पाटिल नाम के भी दो निर्दलीय मैदान में हैं.
कर्जत-जामखेड
अहमदनगर जिले की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट पर बीजेपी से राम शिंदे और एनसीपी (एसपी) के रोहित पवार के बीच मुकाबला है. शरद पवार के परिवार से ही आने वाले रोहित की उम्मीदवारी से हॉट सीट बने कर्जत-जामखेड में भी राम शिंदे और रोहित पवार नाम के दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
तासगांव-कवठे महाकाल
सांगली जिले की तासगांव-कवठे महाकाल विधानसभा सीट पर दोनों एनसीपी की फाइट है. एनसीपी (एपी) से संजय काका पाटिल और एनसीपी (एसपी) से रोहित पाटिल चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर रोहित पाटिल नाम के तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. संजय पाटिल नाम के एक नेता ने भी बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.
इस्लामपुर सीट
सांगली जिले की ही इस्लामपुर विधानसभा सीट पर एनसीपी (एपी) ने निशिकांत पाटिल और एनसीपी (एसपी) ने जयंत पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर निशिकांत पाटिल नाम वाले दो, जयंत पाटिल नाम के दो निर्दलीय भी मैदान में हैं.