सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर, सोयत कला
नाले की सफाई के साथ दिया स्वच्छता का संदेश
सुसनेर नगर के वार्ड क्रमांक 12 जमुनिया रोड पर विगत कहीं महीनो से नालों की सफाई नहीं हुई थी जिसके कारण वार्ड वासियों ने नगर परिषद के मुख्य पालन अधिकारी सीमो ओम प्रकाश नागर कई बार अवगत कराने के बाद मंगलवार की सुबह नगर परिषद के द्वारा अपने कर्मचारियों को पहुंचा कर नालों की सफाई कराई गई और आसपास घर वालों से कहा कि फालतू जो भी सामान कूड़ा कचरा जो भी कुछ हो सभी लोगों से निवेदन है कि वह कचरा गाड़ी में ही डालें इस दौरान परिषद के मेट ने अपनी उपस्थिति में सफ़ाई का कार्य करवाया वार्ड में सफाई कर्मचारी तो आते हैं परंतु सिर्फ रोड के आसपास ही कचरा इकट्ठा कर जला दिया जाता है ना कि उसे उठाकर कहीं दूर ले जाया जाता है जिससे वार्ड वासी भी परेशान है लोगों को परेशानी के कारण हमेशा ही बड़े अधिकारी के पास जाना पड़ता है वार्ड पार्षद अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे रहते हुए नजर आ रहे हैं