• अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगने से लाखों का सामान बर्बाद।
दिनांक 01/11/24
स्थान -महुरा महाराजपुर गांव
चन्दौली : धीना थाना क्षेत्र के महुरा महाराजपुर गांव में बीती रात परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों के सामान बर्बाद हो गए। शुक्रवार की सुबह भुक्तभोगी दुकान का शटर खोला तो अगलगी देखकर सन्न रह गया।दुकान में आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।समाजसेवी दुलारे मौर्य ने लेखपाल व पुलिस को घटना का जानकारी दिया। भुक्तभोगी ने धीना थाने पर अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगने का तहरीर दिया।पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।
महुरा गांव निवासिनी वंदना गुप्ता महाराजपुर नहर के समीप परचून की दुकान खोल रखी है।दुकान को अपने पति सत्येंद्र गुप्ता के साथ मिलकर देखने का काम करती है।इन दिनों दीपावली व डाला छठ को देखते हुए काफी मात्रा में उधार परचून का सामान लाया गया था।ताकि त्यौहार बीतने के बाद सभी कर्ज को दिया जा सके।दीपावली के दिन गुरुवार को रात 10 बजे अपने पति सत्येंद्र गुप्ता के साथ लक्ष्मी पूजन कर दुकान का शटर बंद कर घर चली गई। शुक्रवार की सुबह पति के साथ दुकान का शटर खोली तो अंदर का नजारा देखकर चीखने चिल्लाने लगी।अगलगी से महिला दुकानदार का तेल,रिफाइन, डालडा, घी, चावल, गेहूं, दाल, साबुन, बिस्कुट, कुर्सी, चीनी, मैदा, बेसन आदि सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी ने धीना थाने पर अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगाने से लगभग दो लाख पचास हजार रुपए का नुकसान होने का तहरीर दिया।पुलिस तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई में जुट गई।समाजसेवी दुलारे मौर्य ने जिला प्रशासन से गरीब परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है।ताकि गरीब परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान हो सके।