ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली
सुसनेर,सोयत कला
लक्ष्मी पूजा की खरीदी में बाजार में रही रौनक
नगर में पुलिस प्रशासन ने यातायात वाले चौराहे पर बेरिकेट के साथ रहे तैनात
सुसनेर नगर में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर शुभ मुहूर्त में सुबह-सुबह बाजार में भारी मात्रा में भीड़ के साथ सामान खरीदी की गई जिसमें सुबह से ही मिठाई की दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली है साथ ही लोगों ने लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के पकवान के साथ गाना, ज्वार के पौधे, बेर ,सीताफल, जामफल, केले , सेब के साथ ही फूल माला पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली है और भी बाजार में कई प्रकार के बर्तन की दुकान कपड़े की दुकानों के साथ ही इंडिया टीवी 24 दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल शोरूम पर भी खासी रौनक बाजारमें देखाने मिली त्योहार को देखते हुए
*सुसनेर थाना प्रभारी केसरबाई राजपूत *
नगर में पुलिस प्रशासन को जगह-जगह बैरिकेड लगाकर यातायात से प्रभावित होने वाले क्षेत्र पर पुलिस बल तैनात भी किया गया ताकि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े