खबर सम्भल से
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया जहां कुल 39 पत्रावली सुनकर 12 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 3 परिवारों को मिलाया गया एवं 9 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय,बबीता शर्मा श्वेत गुप्ता, कंचन माहेश्वरी ,साजिया खान तथा उपनिरीक्षक मनोहर लाल ,ओम प्रकाश कांस्टेबल, नूतन, रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
एक पति और पत्नी दो
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र में एक मामला थाना नखासा का ऐसा आया की एक पत्नी के होते हुए लड़के ने दूसरा निकाह कर लिया जो पूर्व पत्नी को बरदास नही हुआ और मामला पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र जा पहुंचा और पूर्व पत्नी ने बताया कि मेरी शादी होने के बाद मेरे पति ने अपनी प्रेमिका से दूसरा निकाह कर लिया है उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माने ऐसी स्थिति में मेरी सौत को मुझेसे अलग करा जाए क्योंकि पति के न आने के कारण दोनों ही पत्नीया मौजूद थी दोनों को बारी-बारी से सुनकर मिलाने का प्रयास किया परंतु नहीं मानी और वही लड़ने का प्रयास करने लगी उन्हें समझाने पर बताया गया कि आपकी समझौता वार्ता आपके पति आने पर ही करायी जा सकती है और दोनों को समझा कर अग्रिम तिथि दी गई।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट