सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान तेरापंथ भवन में आयोजित 25 दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के अंतिम दिन रविवार सुबह ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। योगा लाइफ फाउंडेशन जर्मनी के विश्व विख्यात योगगुरू संजीव कुमार भनोट के छोटे भाई योगगुरू मनोज कुमार भनोट योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर के ओम कालवा के साथ कस्बेवासियों को योग व प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओं का सामुहिक अभ्यास करवाया मंच पर योग प्रदर्शन में शामिल रहे हरिराम सारण,दामोदर बोहरा,योगानंद कालवा,राकेश कुमार पडिहार, गुड़िया नैन आयोजक समिति की ओर से योगगुरू मनोज कुमार भनोट का अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया। आयोजक समिति व योगगुरू मनोज कुमार भनोट तथा कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू,रिटायर्ड अध्यापक मोहन लाल शर्मा,खियाराम सोनी सहीराम रोलण, पटवारी सीताराम नाई, गिरदावर चेनाराम चौहान,प्यारेलाल सोनी,तोलाराम पुगलिया,प्रेम लता डागा सारिका राठी व गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने ओम कालवा को बधाई दी प्रदेश में योग की अलख जगाने हेतू और शानदार शिविर के लिए।