सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, महाराष्ट्र में पीएम मोदी और योगी समेत प्रचार करेंगे 40 नेता
*2* केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने बताया कि उनकी जर्मन वाइस चांसलर और आर्थिक मामले और जलवायु कार्रवाई मंत्री रॉबर्ट हैबेक के साथ भी अच्छी बातचीत हुई।
*3* राहुल गांधी दिल्ली के एक सलून में पहुंचे, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ ये शब्द आज देश के हर गरीब-मिडिल क्लास की कहानी
*4* प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए चिट्ठी लिखी, कहा- आप मेरे मार्गदर्शक और शिक्षक,प्रियंका गांधी ने बताया कि लोकतंत्र, न्याय, संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों के लिए लड़ना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। प्रियंका गांधी ने 23 अक्तूबर को वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया था
*5* महाराष्ट्र में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 23 नाम, पहली लिस्ट में जारी किए थे 48 नाम, अब तक 71 उम्मीदवार घोषित
*6* ‘मुझे बारामती के लोगों पर पूरा भरोसा है’, भतीजे के साथ चुनावी जंग पर NCP सुप्रीमो अजित पवार
*7* शिवसेना उद्धव गुट की दूसरी लिस्ट, इसमें 15 नाम, अब तक 80 उम्मीदवारों की घोषणा, संजय राउत ने कहा था- 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
*8* RBI गवर्नर बोले-क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए बहुत बड़ा जोखिम, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समझ होनी जरूरी, भारत इस पर सवाल उठाने वाला पहला देश
*9* आईआईटी जोधपुर में खुलेगा देश का उत्कृष्टता केंद्र ‘सृजन’, जनरेटिव एआई को देगा बढ़ावा, मेटा बनेगा स्पॉन्सर
*10* ईरानी सैन्य अड्डों पर सुबह 5 बजे तक इजराइली हमले, मिसाइल फैक्ट्रियों पर रॉकेट दागे, 20 ठिकाने तबाह; 25 दिन बाद लिया 200 मिसाइलों का बदला
*11* हिसाब बराबर हो गया, ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने ठोकी इजरायल की पीठ; नसीहत भी दी
*12* पुणे टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, 206/8
*13* चक्रवात’दाना’ के कारण बंगाल में अबतक चार की मौत; ओडिशा में डेढ़ लाख एकड़ भूमि पर उपजी फसलें नष्ट
*=============================*