सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.चोरी करने पहुंचे चोरों ने महिला का काट डाला गला
खाजूवाला में बीती रात घर में घुसकर चोरी करने और तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 में बीती रात चोरी करने दो युवक घर में घुस गए। इस दौरान घर के सदस्यों की आँख खुल गई। इसके बाद युवक ने बुजुर्ग महिला के गले से जेवर निकालने का भी प्रयास किया। इसके बाद महिला पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ और गले में गंभीर चोट आई है। इसके बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल युवक कौन थे पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। युवको की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से कई जगहों पर नाकाबंदी की भी सूचना है।
2.विषाक्त पदार्थ की चपेट में आने से महिला और युवक की मौत
जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक और महिला की कीटनाशक के प्रभाव से मौत हो गई। पहली घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी में 22 अक्टूबर की शाम की है। जहां पर छैलुसिंह पुत्र भंवर सिंह ने भूलवश पानी के चक्कर में पोईजन के डिब्बे में पानी पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान छैलुसिंह की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के दादा किशोर सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। वहीं, दूसरी घटना जसरासर थाना क्षेत्र की है। जहां बेरासर गांव के खेत में 22 अक्टूबर की दोपहर को 29 वर्षीय दुर्गादेवी पत्नी तुलछाराम ने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रही थी। इसी दौरान दुर्गादेवी के कीटनाशक चढ़ गया। दुर्गादेवी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के पति तुलछाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।
3.अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
50 वर्षीय अधेड़ द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के भतीजे की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज की है। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के ढींगसरी निवासी छैलुसिंह पुत्र रघुवीरसिंह राजपुत ने पांचु थाना में सूचना दी की उसके चाचा राणुसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपुत ने रात्रि के समय घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामकेश मीणा द्वारा मौका मुआयना किया गया। मामले में फिलहाल मर्ग दर्ज की गई है। थानाधिकारी स्वयं इस प्रकरण में अनुसंधान कर रहे हैं।
4.पानी की टंकी से कूदा युवक, बिजली के तारों से टकराकर सड़क पर गिरा, अस्पताल में भर्ती,
श्रीगंगानगर शहर के डी ब्लॉक स्थित वकीलों वाली डिग्गी के पास पार्क में बनी पानी की टंकी से गुरुवार को युवक ने छलांग लगा दी। युवक शाम करीब चार बजे टंकी पर चढ़ा। उसने उसी समय टंकी के ऊपर बनी रेलिंग से छलांग लगा दी। वह बिजली के खंभे की तारों से टकराता हुआ सड़क पर आ गिरा। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वकीलों की डिग्गी इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम करीब चार बजे युवक टंकी पर चढ़ गया। उसने टंकी से छलांग लगा दी। इससे वह टंकी से पार्क के आगे लगे बिजली के खंभे में उलझता हुआ सड़क पर आ गिरा। उसके अचानक सड़क पर गिरने के साथ ही लोगों को वारदात की जानकारी मिली। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और जोधपुर डिस्कॉम को दी गई।
युवक की नहीं हुई पहचान आसपास के लोगों ने युवक को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक डी ब्लॉक, वकीलों वाली डिग्गी या आसपास के इलाके का नहीं है। ऐसे में अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ने जाया गया है।
5.शहर के इस इलाके में एसपी की स्पेशल टीम ने जुए के बड़े अड्डे पर मारी रेड, 18 जुआरी व लाखों रुपये जब्त किये
बीकानेर के इस इलाके में एसपी की स्पेशल टीम ने जुए के बड़े अड्डे पर मारी रेड, 18 जुआरी व लाखों रुपये जब्त किये बीकानेर । शिव भादाणी)। दिपावली का पर्व आते ही शहर में जुआरियों की भरमार आ जाती है। पुलिस के द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी और विशाल जागिंड ने पूगल फांटे के पास बने तिरुपति अपार्टमेंट के पास जुआरियों पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के हस्नेन चैरिटबेल ट्रस्ट के पास एक अपार्टमेंट में एसपी को सूचना मिली कि कुछ लोग अण्डर ग्राउड में जुआ खेल रहे है। एसपी ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सौरभ तिवाड़ी व विशाल जांगिड को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस ने तुरंत मौके पर छापा मारा कर सभी को अण्डर ग्राउड में बंद कर कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार 18 से 20 जुआरी व 2 लाख 48 हजार रुपये व दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त किये है। मौके पर एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व विशाल जांगिड सहित कई पुलिसकर्मी रहे साथ ही हथियार बंद कमांडों को मौके पर तैनात किया गया था। ऐसी जानकारी मिली की शहर के कई बड़े जुआरी जुए के खेल में बैठ कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस के जवान नाम बताने से कतरारे रहे थे। पुलिस ने सभी बाइकों को जब्त कर थाने ले गये। एक घंटे इलाके के थाने को मिली जानकारी एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की लेकिन मजे की बात मुक्ता प्रसाद थाने को कानों कान खबर नहीं लगी कि उनके हल्के में पुलिस अधीक्षक ने जुए पर कार्यवाही कर डाली। एसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने के एक घंटे बाद थाने में सूचना दी तो उनके होश उड़ गये अनन फनन में थाने से टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक एर ग्राउड में पुलिस कार्यवाही कर रही थी।
6.पत्नी व सास पर किया फावड़े से हमला, मामला दर्ज।
पत्नी व सास से मारपीट व फावड़े से हमला करने के मामले में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। घटना बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र की है। श्रीगंगानगर के कालिया थाना निवासी सुमन देवी पत्नी पृथ्वीराम ने गजनेर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है कि परिवादीया के पति पृथ्वीराम ने उसके व उसकी माताजी के साथ मारपीट की व फावड़े से हमला कर दिया। हमले में उसे व उसकी माताजी के सिर व हाथों पर चोटें आई है।
पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच गजनेर थाना के हैड कांस्टेबल ललितसिंह कर रहे हैं।
7.लाखो की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बीकानेर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने 24 अक्टूबर को करणी स्टेडियम के पीछे रा.उ.मा.विद्यालय के सामने यह कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस टीम ने इन्द्रा कॉलोनी में रहने वाले सोहनलाल उर्फ मोनू को 41.57 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त की गई स्मैक की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
8.बेटियों को डिग्गी में फेंक मां ने पिया जहर, दोनों मासूम बेटियों की मौत
श्रीगंगानगर। जिले के श्रीकरणपुर के गांव छह एफए रड़ेवाला में गुरुवार को डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि उनकी मां ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन देवर ने उसे बचा लिया। आशंका है कि खुद आत्महत्या का प्रयास करने से पहले महिला ने ही दोनों बेटियों को डिग्गी में फेंका। दोनों मासूम बच्चियों के शव घर में बनी डिगी से निकाल लिए गए हैं। उन्हें सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है जबकि मां का इलाज श्रीगंगानगर में चल रहा है। मोके पर चार साल की गुरलीन कौर और एक साल की हरलीन कौर के शव पानी की डिग्गी में पड़े मिले। जबकि उसकी मां घर के एक कमरे में अचेत मिली। उसने पहले जहर पिया और जब इससे उसकी मौत नहीं हुई तो उसने कमरे में खुद को आग लगा ली, मौके पर पहुंचे महिला के देवर ने उसे बचा लिया। पदमपुर की परविंद्र कौर की शादी पांच साल पहले श्रीकरणपुर के गांव छह एफए रड़ेवाला के पवनदीपसिंह से हुई थी। श्रीकरणपुर के सरकारी अस्पताल के डॉ. रोहताश ने बताया कि परविंद्र को जिस समय अस्पताल लाया गया उसने जहरीली वस्तु का सेवन किया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने खुद को आग लगाने का प्रयास भी किया। ऐसे में आशंका है कि महिला ने पहले अपनी चार साल की बेटी गुरलीन कौर और एक साल की हरलीन कौर को डिग्गी में फेंका और फिर जहर पी लिया। जब जहर पीने से उसकी मौत नहीं हुई तो उसने खुद को आग लगा ली। लेकिन मौके पर पहुंचे उसके देवर ने उसे बचा लिया।
9.तीन अलग अलग जगह लगाई फाँसी
पहली घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां पर पंजाब निवासी 45 वर्षीय युवक दिलबाग सिंह ने चुनी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इस संबंध में बेटे विशाल सिंह ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई है
दूसरी मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर रतन सिंह नाम के युवक ने खेत में बोल्टी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इस संबंध में दावा ढ़ाणी निवासी कालू सिंह ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई है
तीसरा मामला पांचू थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर सवरूपसर निवासी रामलाल जाट ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके 45 वर्षीय पिता पूर्णाराम जाट ने रात को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
10.बीकानेर माहेश्वरी समाज यह लड़का बना लड़की उसके इस फैसले से उसका परिवार खुश, आज किया उसका स्वागत
बीकानेर का एक लड़का लड़की बना। उसके इस फैसले में उसका परिवार भी साथ खड़ा नजर आया और जब बीकानेर पहुंचा तो उसका भव्य स्वागत सत्कार भी किया गया। लड़की बने इकतारा माहेश्वरी का कहना था कि मेरा केवल शरीर ही लड़के का था, आत्मा नहीं, मेरा जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था लेकिन मुझे बचपन से लड़कियों की तरह तैयार होना पसंद होना था। घर में छुप-छुप कर मम्मी की लिप्स्टिक लगाना, उनकी साड़ी पहनना, बालों को सजाना, गुडिया के साथ खेलना, दुपट्टा ओढना, तब मैं छोटी थी इसलिए घर वालों को लगता था कि बड़ा होगा तो सुधर जाएगा। लेकिन मेरी लड़कियों की तरह तैयार होने की इच्छा बड़े होकर भी नहीं बदली। उसने बताया कि अपने शारीरिक आकर्षण को डरते डरते अपनी मां को इस बारे में सब कुछ बता दिया। मां ने पिता को जब यह बात बताई तो पिता ने तो गुस्सा किया उसके बाद वह भी मान गए। इकतारा माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने 3 साल विदेश में रहकर हार्मोनल चेंजस करवाए। इस दौरान शरीर के बालों को हटाने की असहनीय पीड़ा भी सही उसके बाद लाखों रुपए खर्च करके जब एक तारा बनी तो पहला सवाल यही था कि घर वाले स्वीकार करेंगे कि नहीं लेकिन जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंची परिवार ने उसके स्वागत में ढोल नगाड़े बजाएं। पड़ोस से लोग भी इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बनने के लिए वहां पहुंच गए। इस दौरान रिश्तेदारों ने भी एक तारा को गिफ्ट देकर उसका स्वागत किया। एक तारा का नया रूप देखकर पिता भी काफी खुश दिखाई दिए उनका कहना है कि किसी परिवर्तन को पहचान कर खुले दिल से स्वीकार करना और उसका साथ देना ही असली इंसानियत है।