Advertisement

चंदौली : रेलवे ट्रैक पर मिला 35वर्षीय अज्ञात महिला का शव।

www.satyarath.com

रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव की रिपोर्ट 

दिनांक -24/10/24

स्थान -धीना जमानियां के मध्य

• रेलवे ट्रैक पर मिला 35वर्षीय अज्ञात महिला का शव।

www.satyarath.com

चन्दौली : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बुधवार को स्थित रेलवे स्टेशन जमानिया और धीना के मध्य दोनों ट्रैक के बीच एक अज्ञातमहिला का शव पाए जाने स्टेशन मास्टर धीना पवन कुमार के मेमो पर देर शाम प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने मय हमराह मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से बाहर कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया शिनाख्त न हो पाने पर शव को कब्जे में लेकर मर्चेंरी हाउस चंदौली भेंज दिया। प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि बुधवार की शाम स्टेशन मास्टर धीना पवन कुमार के मेमो पर जमानिया -धीना स्टेशन के मध्य एक अज्ञात महिला का शव दोनों अप डाउनट्रैक के बीच पड़ा है। मौके पर मय हमराह स्वयं पहुंचकर देखा कि बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पास कि मी 714/14के पास एक अज्ञात महिला लगभग 35/40वर्ष के बीच का शव दोनों अप और डाउन ट्रैक के बीच पड़ा था शव को ट्रैक से बाहर कर जमा तलाशी में उसके पास दो टिकट मिले एक 22अक्टूबर का सुबह 6/45पर धीना से तारीघाट दूसरा 23अक्टूबर का 9/45पर दिलदार नगर जंक्शन से धीना का मिला है।ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उक्त महिला तारीघाट या धीना क्षेत्र की हो सकती है और किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मृत्यु हो गयी है शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चेंरी हाउस चंदौली भेंजा जा रहा है ।अगर किसी को इस महिला के विषय में जानकारी मिले तो धीना थाने के सी यू जी नंबर 9454403185पर धीना प्रभारी निरीक्षक को दे सकते हैं ताकि परिवार वालों को सूचित किया जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!